इंदौर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

*लॉक डाउन के चलते कोरोना महामारी से बचने के लिए  पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च*


इंदौर। खजराना, विजयनगर, कोतवाली, संयोगितागंज अनुभाग क्षेत्र के मुख्य मार्गो से निकाला गया फ्लेग मार्च
।फ्लैग मार्च में एसपी पूर्व यूसुफ कुरैशी एसएसपी राजेश रघुवंशी, सीएसपी एसकेएस तोमर , सीएसपी विजयनगर, एएसपी जयवीर सिंह भदोरिया सीएसपी बीपीएस परिहार अजय जैन, 12 थाना प्रभारीगणों ,थानों के फोर्स  और नगर सुरक्षा समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।


##शहर के प्रमुख कंटेनमेंट क्षेत्रों रेड जोन किया गया कवर 


##लोगो को लाँकडाउन पालन करने की दी गयी समझाइश


##फ्लैग मार्च में शामिल थी 5 मोटर सायकिल पार्टी


##ड्रोन टीम ने भी फ्लैग मार्च में लिया भाग 


##फ्लैग मार्च के दौरान ही की गई एक दर्जन 188 की कार्यवाही भी की