Big ब्रेकिंग. .... . ............ प्रदेश में फिर शुरू होगी मुख्यमंत्री शिवराज की महत्वाकांक्षी संबल योजनl विशेष संवाददाताा, भोपाल.
मुख्यमंत्री ने संबल योजना को फिर शुरू करने के दिए अधिकारियों को निर्देश
गरीबों और समाज के वंचित वर्ग के कल्याण की योजना है - संबल मुख्यमंत्री ने कहा - गरीबों की अनदेखी नहीं होने देंगे. मध्य प्रदेश में अप्रैल 2018 से प्रारंभ हुई थी संबल योजना. इसे पुनः प्रारंभ कर पात्र वर्ग को लाभान्वित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन के लिए धनराशि की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी.
आवश्यक बजट प्रावधान करते हुए सभी पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ दिया जाएगा.
प्रदेश में फिर शुरू होगी मुख्यमंत्री शिवराज की महत्वाकांक्षी संबल योजना