*प्रोफेसर कॉलोनी के कंटेनमेंट जोन का स्केल डाउन किया गया*
*एडीएम भोपाल ने बेरिकेटिंग हटाने के आदेश जारी किये*
भोपाल, ब्यूरो
भोपाल की प्रोफेसर कॉलोनी से कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषणा को हटा लिया है। क्षेत्र में अंतिम कोविड पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने से लगातार 28 दिन तक कोई और किसी भी मरीज की रिपोर्ट पॉज़िटिव नहीं आई है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के कोविड-19 कंटेनमेंट प्लान के अनुसार प्रोफेसर्स कॉलोनी कंटेनमेंट जोन थाना श्यामला हिल्स को स्केल डाउन कर दिया है।
इस जोन में आवागमन को विशेष रूप से प्रतिबंधित करने के लिए जो बैरिकेडिंग लगाए गए थे उसे हटाने के आदेश जारी कर दिये है।
परंतु उसे लगे हुए अन्य कंटेनमेंट जोन यथावत रहेंगे । इस क्षेत्र में कोविड लक्षण संबंधी स्वास्थ्य सर्वे पूर्व की तरह जारी रहेगा तथा साथ ही कलेक्टर द्वारा धारा 144 के अंतर्गत दिनांक 14 अप्रैल 2020 को जारी प्रतिबंधित आदेश का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। टोटल लॉकडाउन के सभी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी रहेगे।