वाह रे कोरोना : संवेदनाए हुई तार-तार
परिवार ने अंतिम संस्कार में सहयोग से किया इनकार
तहसीलदार ने किया अंतिम संस्कार, मुखाग्नि भी दी
विशेष संवाददाता, भोपाल. राजधानी के चिरायु अस्पताल में भर्ती शुजालपुर निवासी प्रेम सिंह मेवाड़ की कोरोना की वजह सर से दो दिन पूर्व मौत हो गई थी।लेकिन बेटे समेत रिश्तेदारों ने जब अंतिम संस्कार में सहयोग करने से इनकार कर दिया तो राजधानी में पदस्त एक तहसीलदार ने आगे बढ़ कर पूरे विधि-विधान से मृतक का अंतिम संस्कार किया।
मृतक प्रेम सिंह के इलाज के दौरान उसका बेटा संदीप मेवाड़ अपने दो और रिश्तेदारों के साथ अस्पताल में मोजूद था लेकिन बाप की मौत के बाद बेटे समेत रिश्तेदारों ने अंतिम संस्कार में सहयोग करने से इंकार कर दिया।
जिसके बाद मृतक प्रेम सिंह का शव दो दिन तक मरचुरी में पड़ा रहा, दिलचस्प बात यह है की इस दौरान नगर निगम ने भी शव का अंतिम संस्कार करने में दिलचस्पी नही दिखाई।
राजधानी के बैरागढ़ सर्किल में पदस्त तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल ने परिवार के सदस्यों से बात कर समझाया कि आप लोग पीपीई किट पहन कर अंतिम संस्कार में सहयोग कीजिए लेकिन मृतक के बेटे संदीप मेवाड़ ने लिख कर दे दिया कि हम अंतिम संस्कार में सहयोग नही करेंगे जिसके बाद मंगलवार को तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल ने ख़ुद शव उठाकर श्मशान में पूरे विधि-विधान के साथ शव का अंतिम संस्कार किया। हालांकि इस दौरान अस्पताल के दो कर्मचारी भी साथ थे लेकिन मुखाग्नि तहसीलदार ने ही दी।