साबरी बंधूओं के द्वारा मनमोहक कब्बाली
संजय सोनी भोपाल
भेल जनसेवा समिति के अध्यक्ष सुनील यादव जी के नेतृत्व में शाम 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक भेल दशहरा मैदान भोजपाल महोत्सव मेला में प्रसिद्ध कव्वाल साबरी बंधुओं की कव्वाली का आयोजन किया गया ।
कव्वाली का शुभारंभ महापौर आलोक शर्मा जी, भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष विकास वीरानी जी, भेल जनसेवा समिति अध्यक्ष सुनील यादव जी के द्वारा राजाभोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रवजलन कर किया गया ।
अध्यक्ष सुनील यादव जी के द्वारा आलोक शर्मा जी, विकास वीरानी जी का साल श्रीफल, पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर बालिस्ता रावत, हरीश कुमार राम, वीरेंद्र तिवारी, अखिलेश नागर, सुनील शाह, जाहिद खान, रेहान खान, शैलेंद्र सिंह जाट, दीपक बैरागी, महेंद्र नामदेव, चन्दन वर्मा, आफ़ताब सिद्दकी, नीलम चौकसे, विनय सिंह, मधु भावनानी, केश कुमार, सुभाष, वाहिद खान, द्वारिका प्रसाद उपाध्याय, गोपाल पाटीदार, बबलू नायडू, आदित्य दुर्गा, कृष्णअंशु गौतम, देवेंद्र चौकसे, अरविंद वर्मा एवं समिति के अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे ।
भोपाल में साबरी बंधु ने पेश किया कार्यक्रम