हिंदुत्व से लेंगे आजादी और भारत तेरे टुकड़े होंगे...जैसे नारे लगाने वाले कन्हैया कुमार के साथ हाल ही में दीपिका पादुकोण जेएनयू पहुंची थी...इससे नाराज बीजेपी के लोग दीपिका की फिल्म छपाक का विरोध करने पहुंचे...जहां नारेबाजी के साथ में उनका पोस्टर जलाया गया...भाजपा मोर्चा के अध्यक्ष राजेश शिरोड़कर के नेतृत्व में कार्यकर्ता इकठ्ठा हुए...वहां से वे टॉकीज पहुंचे...बाद में दीपिका का पुतला और फिल्म का पोस्टर जलाया गया...प्रदर्शन के दौरान शिरोडकर के साथ महामंत्री संदीप भौउरजार, उपाध्यक्ष संतोष सिंगारे, राजा चौहान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे...प्रदर्शन करने की खबर लगते ही भंवरकुआं और जूनी इंदौर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन देरी से...तब तक सारे कार्यकर्ता वहां से जा चुके थे...इस मामले में शिरोडकर का कहना है कि जेएनयू में लगातार देश विरोधी नारे बुलंद हुए हैं...सबसे पहला सीएए का विरोध भी वहीं से शुरू हुआ है....
हिंदुत्व से लेंगे आजादी और भारत तेरे टुकड़े होंगे...