सकारात्मक खबर ब्रेकिंग इंदौर से खबर इंदौर की बिटिया पल्लवी ने किया कमाल अमेरिका में इंदौर संवाददाता हम सबकी बेटी पल्लवी तिवारी ने अमेरिका में कैंसर जैसी घातक बीमारी के उपचार के सिलसिले में महत्वपूर्ण रिसर्च की है और उस पर क्लीनिकल ट्रायल्स भी शुरू हो चुके हैं। यह खबर एक अखबार ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित की है, पल्लवी की यह रिसर्च मध्य प्रदेश के लिए तो गौरव और गर्व का विषय है लेकिन समूचे देश और दुनिया के लिए भी महत्वपूर्ण उपलब्धि है। पल्लवी जनसंपर्क विभाग के पूर्व संचालक, मीडिया वाला समूह के प्रधान संपादक सुरेश तिवारी और कहानीकार डॉ. स्वाति तिवारी की बिटिया है।
इंदौर ब्रेकिंग सकारात्मक खबर..... इंदौर की पल्लवी ने अमेरिका में किया कमाल