25 दिन बाद भी जिनसे प्रदेश नहीं संभल रहा है , प्रदेश में कोरोना की भयावहता जिनके राज में दिन - प्रतिदिन बढ़ती जा रही है , वह अब अपनी असफलता छुपाने के लिए पूर्व की कांग्रेस सरकार को झूठा कोसने में लग गये है , जनता सच्चाई जानती है।
15 माह में प्रदेश को कांग्रेस सरकार ने जिस ऊँचाइयों पर पहुँचाया था , 25 दिन में ही उसे भाजपा सरकार ने नीचे गिरा दिया - नरेंद्र सलूजा
——————
ब्यूरो हेड, भोपाल
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 23 मार्च को मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह जी के शपथ लेने के बाद आज 25 दिन बाद भी जिनसे प्रदेश नहीं संभल रहा है , जिनके राज में प्रदेश में कोरोना की भयावहता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है , सिर्फ भाषणबाजी-जुबानी खर्च से जो कोरोना पर नियंत्रण के झूठे दावे कर रहे हैं , वह अपनी असफलता छुपाने के लिए पूर्व की कांग्रेस सरकार को कोरोना को लेकर झूठा कोस रहे है , प्रदेश वासी इस सच्चाई को जानते है। 15 माह में प्रदेश को कांग्रेस सरकार ने जिस ऊँचाइयों पर पहुँचाया था , 25 दिन में ही उसे भाजपा सरकार ने नीचे गिरा दिया।
सलूजा ने कहा कि प्रदेश वासी यह भी जानते है कि आज प्रदेश में कमलनाथ जी की स्थिर सरकार होती तो आज प्रदेश की स्थिति इतनी भयावह नहीं होती। जिनकी सरकार में मात्र 25 दिन में ही 62 लोगों की प्रदेश में कोरोना से मृत्यु हो चुकी हो , 1400 से अधिक लोग संक्रमित हो , प्रदेश का इंदौर देश में दूसरे नंबर पर हो , प्रदेश की राजधानी भोपाल में 94 स्वास्थ्य अमले के लोग ही संसाधनो के अभाव में संक्रमित हो , प्रदेश के 27 से अधिक जिले कोरोना से प्रभावित हो चुके हो , वह किस मुंह से झूठ परोस रहे है ?
प्रदेश में आइफा अवॉर्ड्स कराने का फैसला महीनों पहले लिया गया था और कोरोना को देखते हुए इसे स्थगित भी कर दिया गया था , उसके बावजूद भाजपा नेता जानबूझकर कोरोना को लेकर शिवराज सरकार की असफलता को आईफा अवार्ड की आड़ में छुपाना चाहते हैं , जनता इनकी असलियत जानती है।
सलूजा ने कहा कि बेहतर हो भाजपा नेता झूठी बयानबाजी करने की बजाय , प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओ की बदहाली की स्थिति में प्रतिदिन हो रही मौतें , इलाज के भाव में दर-दर भटकते मरीजों की वास्तविकता जान ,अपनी सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करें और कांग्रेस को कोसने की बजाय स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करे।
प्रदेश में ना स्वास्थ्य मंत्री है ना गृह मंत्री है , कोरोना की आड़ में चल रहे ट्रांसफर उद्योग को बंद करवाये , प्रदेश को इस महामारी से मुक्ति दिलवाये।
——————————-
25 दिन बाद भी कोरोना पर सफलता ना पाने सरकार पर लगाया आरोप