इंदौर कलेक्टर की दो टूक सोशल मीडिया फर्जी पोस्ट वाले को मिलेगी सजा

कलेक्टर ने कहा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को नहीं  बख्शा जाएगा


व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन के लिए आदेश जारी होगा
 ग्रुप एडमिन अपने कंट्रोल में ले ग्रुप


 अन्य कोई और शख्स ग्रुप पर पोस्ट नहीं कर सकेगा 


ऐसा किया लापरवाही बरती तो जेल जाने को रहना होगा तैयार 


आज ही आदेश जारी करने की बात कही



निजी अस्पतालों के असहयोग पर अस्पतालों पर भड़के कलेक्टर


 कलेक्टर ने निजी अस्पतालों की दी अंतिम चेतावनी 



 कलेक्टर बोले जो अस्पताल इस वक्त मदद नहीं करेगा वह भविष्य में भुगतने को तैयार


 जो आज मदद नहीं करेगा उसे शहर की जनता और प्रशासन भविष्य में माफ नहीं करेगा 
जिला दंडाधिकारी मनीष सिह