आज से रविवार तक इंदौर प्रेस क्लब में पूरी तरह लाक डाउन
विशेष संवाददाता इंदौर.... ..
इंदौर प्रेस क्लब केे अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने ऐलान किया की टीम प्रेस क्लब आप सब के स्वास्थ्य के मद्देनजर हमें एक कड़ा निर्णय लेना पड़ रहा है। कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी के चलते इंदौर में पॉजिटिव को संख्या लगातार बढ़ती जा रही है , आज ही 40 मरीज सामने है , इंदौर में पॉजिटिव का आंकड़ा 213 हो गया है यह स्थिति बहुत ही चिंताजनक है। भोपाल में एक पत्रकार साथी को कोरोना पाजेटिव पाया गया है*
*इंदौर प्रेस क्लब को अपने सदस्यों की चिंता है, देखने मे आ रहा है लगातार समझाने के बाद भी हम प्रेस क्लब में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे। सामूहिक चर्चा से हम दूर नहीं हो पा रहै है और जिस स्वरुप में एकत्रीकरण हो रहा है वह हम सबके स्वास्थ्य के लिए बहुत घातक है। इसमें थोड़ी सी भी चूक हमारे जीवन के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। इस सब के मद्देनजर प्रेस क्लब रविवार तक पूरी तरह लॉक डाउन रहेगा।*
*इस दौरान भोजन , नाश्ता , चाय की व्यवस्था भी नही रहेगी और सामूहिक एकत्रीकरण बिल्कुल नहीं हो पाएगा। शहर में मूवमेंट के दौरान पार्किंग का उपयोग आप अपनी सुविधा के लिए कर सकते है*
*कृपया संकट के इस दौर में खुद को स्वस्थ रखने और कोरोना जैसी घातक बीमारी से सुरक्षित रहने के लिए शासन के निर्देशों का पालन कर आदर्श भारतीय नागरिक होने का फर्ज निभाए*
*अरविंद तिवारी*
*अध्यक्ष*
*इंदौर प्रेस क्लब*
*एवं टीम प्रेस क्लब