जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव रासुका फरार कैदी प्रकरण में 4 पुलिसकर्मी निलम्बित
विशेष संवाददाता जबलपुर भोपाल राज्य शासन द्वारा जबलपुर में अस्पताल से रासुका के फरार कैदी जावेद के मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। इस प्रकरण में आरोपी जावेद के विरुद्ध अपराध दर्ज किया जाने के साथ दो पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता और डिसास्टर मैनेजमेंट एक्ट के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी जावेद की गिरफ्तारी के लिये पुलिस महानिरीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
जबलपुर लापरवाह चार पुलिसकर्मी निलंबित