सिंधिया के फर्जी ट्विटर अकाउंट के विरुद्ध कार्यवाही करने एसपी को उनके एक समर्थक ने लिखा पत्र. प्रति
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय
साइबर सेल भोपाल
विषय- श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के नाम से बने फर्जी ट्विटर अकाउंट के विरुद्ध कार्रवाई हेतु।
महोदय।
निवेदन है कि आज सोशल मीडिया के माध्यम से यह सामने आया कि श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के नाम से एक फर्जी टि्वटर अकाउंट बना हुआ है।
जिसके माध्यम से फर्जी सूचनाओं व संदेशों का आदान प्रदान किया जा रहा है।इस अकाउंट को देखने से ही प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि यह एक वेरीफाईवेरीफाइड ट्विटर एकाउंट ना होकर कोई फर्जी ट्विटर अकाउंट है ।
यह फर्जी है यह इसलिए भी और स्पष्ट है कि ट्विटर पर श्री सिंधिया जी का एक वेरीफाई टि्वटर अकाउंट है,जिसके माध्यम से वे नियमित रूप संवाद करते हैं।अ तः आपसे आग्रह है कि इस फर्जी ट्विटर अकाउंट को संचालित करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए क्योंकि देश के एक बड़े राजनेता के नाम से यदि फर्जी ट्विटर अकाउंट है तो उसका कहीं दुरुपयोग किए जाने की आशंका सदा रहेगी ,साथ ही इस फर्जी ट्विटर अकाउंट को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक भी किया जाए यह भी निवेदित है।
संलग्न- उस फर्जी ट्विटर हैंडल अकाउंट का स्क्रीनशॉट
धन्यवाद
पंकज चतुर्वेदी--
942500 4636
(Pankaj Chaturvedi)