सोमवार से खुलेंगे सतना शहर के सभी बैंक. संवाददाता, सतना कलेक्टर अजय कटेसरिया के निर्देशानुसार 20 अप्रैल 2020 सोमवार से सतना जिले के सभी बैंक शाखाएं / कार्यालय पूर्व की भांति सुबह 11 बजे से 6 बजे तक खुलेंगे। जिसमें ग्राहकों से लेनदेन के लिए 11 से 5 बजे तक का समय रहेगा । शाखाएं इस दौरान सोशल distancing का विशेष ध्यान रखे। ग्राहकों को सैनिटाइजर का प्रयोग कराए ।
बैंक मित्र अपना ग्राहक सेवा केन्द्र सुबह 7 बजे से शाम 10 बजे तक " घर पहुंच सेवा " को ध्यान में रखते हुए अपनी सुविधानुसार खोल सकते है। यदि बीसी चाहें तो 24 घंटे सेवा भी प्रदान कर सकते है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना है । सेन्टर एवं क्षेत्र में कार्य करते समय अपना आईडी कार्ड लटकाकर रखे, मास्क लगाए ग्लब्स पहने।बायो मैट्रिक device को प्रयोग के हर बार सैनिटाइजर प्रयोग करें।
सोमवार से खुलेंगे सतना शहर के सभी बैंक.